कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं।नव वर्ष के आगमन पर SPPS के बच्चों ने गरीब लोगो और बच्चों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े वितरण कर नव वर्ष की खुशियां मनाईं।गरीबों की निःस्वार्थ सेवा भावना ही मनुष्य की असली पहचान है. गरीबों की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए ताकि सभ्य समाज का निर्माण हो सके और गरीबों जिसका परिचय इन छोटे बच्चों ने एक नई पहल के साथ किया ।